ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाआपदा से निपटने को अब थाईलैंड की तकनीक पर काम

आपदा से निपटने को अब थाईलैंड की तकनीक पर काम

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन देहरादून की ओर से डिसीजन सर्पोट सिस्टम को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें कई तकनीक पर बात की गई। यह भी कहा गया कि राज्य में अब थाईलैंड...

आपदा से निपटने को अब थाईलैंड की तकनीक पर काम
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 21 Jan 2020 03:08 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन देहरादून की ओर से डिसीजन सपोर्ट सिस्टम को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें कई तकनीक पर बात की गई। यह भी कहा गया कि राज्य में अब थाईलैंड की तकनीक पर काम किया जायेगा। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तकनीकी प्रबंधक भूपेन्द्र भैसोड़ा ने बताया कि आपदा के दौरान रेखीय विभागों के आपसी समन्वय के लिए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से डिसीजन सपोर्ट सिस्टम विकसित किया गया है। यह साफ्टवेयर एआईटी (एशियन इंस्टीयूट ऑफ टैक्नालाजी) थाईलैंड की तर्ज पर विकसित किया गया है। इस साफ्टवेयर के माध्यम से आपदा के दौरान संबधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस साफ्टवेयर में तहसील स्तर में घटित होने वाली आपदा की सूचना दैनिक आधार पर अपलोड की जाएंगी। जिसे समय-समय पर अपडेट किया जायेगा।उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के संबंध में अनेक जानकारियां दी। मौके पर सिस्टम एनालिस्ट अमित शर्मा ने भी विचार रखे। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, जीआईएस एनालिस्ट उमाशंकर नेगी, नेहा रानी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के भुवन कांडपाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें