ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं मिलने पर धरना देंगे

अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं मिलने पर धरना देंगे

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिकियासैंण में अल्ट्रासांउड सुविधा शुरू नहीं हो सकी है। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पर गहरी...

अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं मिलने पर धरना देंगे
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 24 Jul 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिकियासैंण में अल्ट्रासांउड सुविधा शुरू नहीं हो सकी है। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसको शुरू करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को तीन दिन का समय दिया है। समय रहते सुविधा शुरू नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

सीएचसी में एक माह पूर्व अल्ट्रासाउंड मशीन पहुंच चुकी है। लेकिन अभी तक इसका उपयोग शुरू नहीं हो सका है। महिलायें 60 से 70 किमी दूर रानीखेत जाने को मजबूर हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीपीपी मोड में चल रहे सीएचसी के प्रबंधक डॉ. प्रतीक से इस मामले में वार्ता की ओर अपनी बात रखी। उपयोग नहीं होने पर धरने में बैठने का ऐलान किया है। इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दीपक बिष्ट विधायक प्रतिनिधि महिपाल बिष्ट, चंद्रशेखर,भगवती रिखाड़ी, राजेंद्र रावत, पूरन मावड़ी, चंद्रेश रावत ,गुड्डू खान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें