ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ागुलदार को आमदमखोर घोषित करने का किया स्वागत

गुलदार को आमदमखोर घोषित करने का किया स्वागत

अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी ने पेटशाल क्षेत्र के मानवभक्षी गुलदार को मारे जाने के सरकार के आदेश का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केवल इस बाघ के मारे जाने से...

गुलदार को आमदमखोर घोषित करने का किया स्वागत
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 09 Jul 2020 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी ने पेटशाल क्षेत्र के आदमखोर गुलदार को मारे जाने के सरकार के आदेश का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केवल इस बाघ के मारे जाने से क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें दूर नही होंगी पेटशाल क्षेत्र से लगे हुए गांवों में दर्जनों बाघ घूम रहे हैं। आये दिन स्थानीय लोगों की पालतू पशुओं को मार रहे हैं। ऐसे में अन्य गुलदारों को भी पकड़े जाने की आवश्यकता है। कहा है कि इस क्षेत्र के लगभग दर्जनभर गांवों में पलायन के कारण कई घर खाली हो गये हैं तथा गांव जंगली झाड़ियो से घिर गये हैं। ऐसे में इन झाड़ियां में गुलदार सहित अन्य जंगली जानवरो के छुपने का सही ठिकाना बन गये हैं। जिस कारण स्थानीय लोगो की जान का खतरा तो बना ही रहता है। उन्होंने नरभक्षी गुलदार को मारे जाने के साथ ही अन्य क्षेत्र मे बेख़ौफ़ घूम रहे गुलदार को पकड़े जाने तथा झाड़ियों को कटवाने के आदेश वन विभाग देने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें