ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ापेयजल संकट से जूझ रहे धूरा तोक में जल संस्थान ने टैंकर से पहुंचाया पानी

पेयजल संकट से जूझ रहे धूरा तोक में जल संस्थान ने टैंकर से पहुंचाया पानी

पेयजल संकट से जूझ रहे लोधिया के धूरा तोक में जल संस्थान ने टैंकर से पानी वितरित करना शुरू कर दिया है। जैसे ही सोमवार को गांव में जल संस्थान के कर्मचारी पानी का टैंकर लेकर पहुंचे तो पानी भरने के लिये...

पेयजल संकट से जूझ रहे धूरा तोक में जल संस्थान ने टैंकर से पहुंचाया पानी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 25 May 2020 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पेयजल संकट से जूझ रहे लोधिया के धूरा तोक में जल संस्थान ने टैंकर से पानी वितरित करना शुरू कर दिया है। जैसे ही सोमवार को गांव में जल संस्थान के कर्मचारी पानी का टैंकर लेकर पहुंचे तो पानी भरने के लिये ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने लाइन में लगकर टैंकर से पानी भराकर राहत ली।

लोधिया के धूरातोक में हैंडपंप खराब होने के कारण जल संकट गहरा गया था। ग्रामीणों की इस समस्या को आपके अपने समाचार पत्र दैनिक हिन्दुस्तान ने भी रविवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद हरकत में आये जल संस्थान की ओर से सोमवार को गांव में पेयजल टैंकर भेजकर पानी वितरित करना शुरू कर दिया है। गांव में टैंकर से पानी मिलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान अखबार का भी आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि लोधिया के धूरातोक में पानी भरने के लिये हैंडपंप लगाया गया है। यहां पानी की अन्य कोई योजना नहीं है। हैंडपपं खराब होने के कारण ग्रामीणों को नैनीताल जिले के क्वारब पुल से वाहनों में पानी भरकर प्यास बुझानी पड़ रही थी। लेकिन जिन लोगों के पास वाहनों की व्यवस्था नहीं है उनको इतनी दूर से पानी लाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन गांव में अब टैंकर से पानी पहुंचने के बाद यहां रह रहे करीब 20 परिवारों के लोगों को पेयजल संकट से कुछ हद तक राहत मिली है।

बल्टा में बांटा टैंकर से पानी

अल्मोड़ा। बल्टा में पेयजल संकट गहरा गया है। जल संस्थान की ओर से यहां भी टैंकर से पानी वितरित करना शुरू कर दिया है। जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि अब तक दो ही जगहों से पानी टैंकर से पानी देने की डिमांड आई है। डिमांड के अनुसार से ही टैंकर से पानी वितरित किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें