भतरौजखान का वारंटी गिरफ्तार
पुलिस ने भतरौजखान थाना क्षेत्र से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। वहीं शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर प्रभारी इंटरसैप्टर कार्रवाई की...

पुलिस ने भतरौजखान थाना क्षेत्र से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। वहीं शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर प्रभारी इंटरसैप्टर कार्रवाई की है। भतौरजखान पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने पर महेश राम पुत्र कुंदन लाल निवासी तल्ली घट्टी भतरौजखान को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक विनोद घई व कांस्टेबल संदीप सिंह ने उसे गिरफ्तार किया। इधर प्रभारी इंटरसैप्टर एसआई जीवन सिंह सामंत ने रानीखेत गोल्फ ग्राउंड के पास चेकिंग के दौरान मोटसाइकिल संख्या यूके 01A7896 के सवार को रोका। वाइक चालक कृष्ण कुमार निवासी राजपुरा अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन को सीज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
