ग्रामीणों ने ध्युली-धौनी सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग उठाई
लमगड़ा ब्लॉक के ध्युली-धौनी सड़क का काम छह साल में भी पूरा नहीं होने पर अब ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नाराज ग्रामीण जल्द सड़क निर्माण की...

लमगड़ा ब्लॉक के ध्युली-धौनी सड़क का काम छह साल में भी पूरा नहीं होने पर अब ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नाराज ग्रामीण जल्द सड़क निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को नवीन कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इधर, डीएम ने संबंधित अधिकारियों से सड़क निर्माण की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। तीन माह के भीतर काम पूरा करने के भी निर्देश जारी किए हैं।
ज्ञापन में कहा कि जून 2016 में मुख्य मार्ग दुबरौली से ध्युली-धौनी पांच किमी मोटरमार्ग का कार्य शुरू हुआ था। एक करोड़ 10 लाख रुपये तत्कालीन सरकार ने स्वीकृत किए थे। मोटरमार्ग से तीन गांव और चार तोक के करीब पांच हजार से अधिक आबादी को लाभ मिलता। लेकिन छह वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। ज्ञापन सौंपने वालों में धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला, ग्राम प्रधान गोविंद सिंह रौतेला, देवेंद्र अधिकारी, खड़क सिंह रौतेला, शेर सिंह रौतेला, कैलाश गुरुरानी, धन सिंह रावत, धन सिंह, पंकज रौतेला, अमर सिंह रौतेला, मदन सिंह बिष्ट , चंदन सिंह बिष्ट, अमर सिंह अधिकारी, बालम सिंह रौतेला, रमेश सिंह रौतेला आदि शामिल रहे।
