ब्लाक के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामसभा ईड़ा में पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन गुरुवार को तीसरे दिन एसडीएम और विभागीय अफसरों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने स्थगित कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। गुरुवार को क्रमिक अनशन में भूपेन्द्र सिंह, कमल सिंह, मोहन सिंह, नरेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, सरस्वती देवी, राधिका देवी, ज्योति देवी, गीता देवी, लीला गौड़, बंसती देवी, राधा देवी को ग्रामीणों ने माल्यापर्ण कर बैठाया। इस दौरान हुई सभा के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पिछले लगभग दो मांह से ग्रामीण पेयजल को तरस रहे हैं। लेकिन पेयजयल योजना को ठीक नहीं किया जा रहा है। वहीं एक वर्ष से ज्यादा समय से जालली स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। जिससे पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। दोपहर बाद एसडीएम आरके पांडेय सहित विभागीय अधिकारी ईड़ा गांव के आंदोलन स्थल पर पहुंचे। एसडीएम एवं विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 2 अक्टूबर तक समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा। इस पर ग्रामीणों ने अपना अनशन स्थगित कर दिया। एसडीएम ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर आंदोलन को समाप्त किया। इस दौरान जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारी भी मौजूद रहे।
अगली स्टोरी