ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासड़क कटान कर मलबा पेयजल स्रोत पर फेंकने से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

सड़क कटान कर मलबा पेयजल स्रोत पर फेंकने से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

अल्मोड़ा-घाट पनार पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में ध्याड़ी के पास सड़क का चौड़ीकरण कर मलबा सड़क से सीधे नीचे फेंका जा रहा है। इससे नाराज भेटा बडौली के ग्रामीण रविवार को मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों...

सड़क कटान कर मलबा पेयजल स्रोत पर फेंकने से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 23 Feb 2020 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा-घाट पनार पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में ध्याड़ी के पास सड़क का चौड़ीकरण कर मलबा सड़क से सीधे नीचे फेंका जा रहा है। इससे नाराज भेटा बडौली के ग्रामीण रविवार को मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने सड़क कटिंग कर मलबा सीधे नीचे फेंकने पर विभाग के खिलाफ गहरा आक्रोश जताया। इस दौरान कई ग्रामीणों की भीड़ रही। रविवार को भेटा बडौली के दर्जनों ग्रामीण ध्याड़ी में सड़क कटिंग स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि एनएच की ओर से सड़क का चौड़ीकरण कर मलबा सीधे नीचे की ओर से फेंक दिया जा रहा है। इस कारण भेटा डौली गांव के प्राकृतिक नौला व पेयजल योजना का स्रोत खतरे की जद में आ गया है। इस दौरान उन्होंने एनएच के अधिकारियों को ठेकेदार के खिलाफ भी गहरा आक्रोश जताते हुये सड़क कटिंग का मलबा डपिंग जोन पर फेंकने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा जल्द सड़क कटिंग का मलबा डपिंग जोन में नहीं फेंका गया तो वह विभाग के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगे। साथ ही सड़क कटिंग का कार्य चल रहे स्थान पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके से ही ग्रामीणों ने मामले को लेकर डीएम, एसडीएम और एनएच के अधिशासी अभियंता को भी ज्ञापन भेजा। इस दौरान ग्रामीण प्रहलाद सिंह,महेंद्र सिंह, दीवान सिंह, त्रिलोक सिंह, प्रहलाद सिंह, कुष्ण, प्रेम राम, बची राम, जगत राम, महिपाल सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें