Villagers Demand Resumption of Passenger Bus Service on Pasiya-Peepna Route ‘बस का संचालन नहीं हुआ तो करेंगे चक्का जाम, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsVillagers Demand Resumption of Passenger Bus Service on Pasiya-Peepna Route

‘बस का संचालन नहीं हुआ तो करेंगे चक्का जाम

ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पैसिया-पीपना यात्री बस सेवा बंद होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बस सेवा को जल्द शुरू करने की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। सड़क के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 18 March 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
‘बस का संचालन नहीं हुआ तो करेंगे चक्का जाम

सल्ट। ग्रामीणों ने सोमवार को तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पैसिया-पीपना यात्री बस का संचालन बंद होने पर नाराजगी जताई। जल्द बस के संचालन की मांग की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पैसिया-पीपना मार्ग पर पीएमजीएसवाई की ओर से सड़क सुधारीकरण किया जा रहा है। विभाग ने कलमठ बनाने के लिए सड़क खोद डाली है। मार्ग संकरा होने से कुमाऊं आदर्श मोटर्स यातायात सोसाइटी लिमिटेड की ओर से बस का संचालन बंद कर दिया गया है। कहा कि बस नहीं चलने से डांडागांव, चांच, बिरलगांव, बेड़ुखुना, कालीगाड़, रामपुर, पटियाचौरा, कफल्टा, झीपा, दाड़िमी, पीपना आदि के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने 20 मार्च तक संचालन शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। यहां चंद्र प्रकाश शर्मा, रमेश काण्डपाल, हरीश बंगारी, महेश सिंह, किशोर उपाध्याय, राम दत्त इजराल, दीपक नैनवाल, रूप सिंह, त्रिलोक चंद्र आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।