ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाविस उपाध्यक्ष चौहान ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

विस उपाध्यक्ष चौहान ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

अल्मोड़ा। हमारे संवाददाता विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने शनिवार को हवालबाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत तलाडबाड़ी एवं ग्राम पंचायत रैखोली में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसस्याएं सुनी। इस दौरान...

विस उपाध्यक्ष चौहान ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 23 Aug 2020 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने शनिवार को हवालबाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत तलाडबाड़ी एवं ग्राम पंचायत रैखोली में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई गई समस्याओं का जिला स्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर मौके पर ही समाधान करवाया एवं विकास कार्यों हेतु विधायक निधि से भी कई योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समस्त ग्रामीणों को जानकारी दी एवं इसका लाभ लेने हेतु आह्वान किया। इस मौके पर हवालबाग मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, नगर मंडल महामंत्री रिक्खू शाह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन कनवाल, किशन बिष्ट, प्रधान तलाडवाड़ी किशन सिंह, हेम भंडारी कमलेश नेगी, विजय मेहता, विपिन बिष्ट, पूरन सिंह भंडारी समेत कई ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें