ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ावीसी ने ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस विषय पर की चर्चा

वीसी ने ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस विषय पर की चर्चा

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने गुरुवार को परिसर में आयोजित परीक्षाओं का निरीक्षण कर ग्रीन कैंपस विषय पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन को परीक्षा के दौरान...

वीसी ने ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस विषय पर की चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 01 Oct 2020 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने गुरुवार को परिसर में आयोजित परीक्षाओं का निरीक्षण कर ग्रीन कैंपस विषय पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन को परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन कर एहतियात बरतने के भी निर्देश दिये। कहा कि परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पूर्व व बाद में दोनों समय कैमिकल का छिड़काव किया जाए। जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस बनाने हेतु छात्रों के साथ ही एनएससी एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों को भी इस कार्य में शामिल करने की बात कही। इस मौके पर कुलसचिव डा. विपिन चंद्र जोशी, परिसन निदेशक प्रो. नीरज तिवारी, परीक्षा प्रभारी प्रो. पीएस बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें