‘परिवहन निगम डिपो कार्यालय में रिक्त पदों को भरें
उत्तराखंड परिवहन निगम एससी-एसटी श्रमिक संघ ने नियुक्तियों की मांग की और खराब जनरेटर पर नाराजगी जताई। बैठक में रिक्त पदों की चर्चा भी हुई।
अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवहन निगम एससी-एसटी श्रमिक संघ की बैठक हुई। निगम कार्यशाला में हुई बैठक में वक्ताओं ने रिक्त पदों में नियुक्तियों की मांग उठाई। साथ ही दो माह से जनरेटर के खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि डिपो कार्यशाला में सीनियर फोरमैन का पद रिक्त हैं। इससे कई प्रकार की दिक्कतें हो रही हैं। स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कई वाहन लंबे समय से ऑफ रोड हैं, जिससे लोगों को वाहन सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहां गणेश सिंह, मदन लाल, देवेंद्र कुमार, आनंद प्रकाश, दीपक कुमार, नवीन चंद्र, नंद किशोर आदि मौजूद थे।