ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ामहाविद्यालयों में अनिवार्य होगी योग, संस्कृत और वेद पढ़ाई: रावत

महाविद्यालयों में अनिवार्य होगी योग, संस्कृत और वेद पढ़ाई: रावत

स्थानीय जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवनिर्मित शौर्य दीवार का अनावरण करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शहीदों के अमर बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा...

महाविद्यालयों में अनिवार्य होगी योग, संस्कृत और वेद पढ़ाई: रावत
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 11 Sep 2017 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवनिर्मित शौर्य दीवार का अनावरण करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शहीदों के अमर बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा, उत्तराखंड के वीर सेनानियों के सम्मान में अगले साल शौर्य दीवार-2 लांच की जाएगी। मंत्री ने कालेज में एनसीसी की सीटें बढ़ाने सहित हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से सभी महाविद्यालयों में योग, संस्कृत, व वेद विषय की कक्षाएं अनिवार्य की जाएंगीं। विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट व कार्यक्रम अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने भी देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले जांबाजों को नमन किया। महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन व सभागार में बनाई गई शौर्य दीवार में 1947-99 तक के 21 वीर सेनानियों का फोटो सहित उल्लेख किया गया है। सोमवार को मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक करन माहरा ने दीवार का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री रावत ने कहा कि अगले साल शौर्य दीवार-2 लांच की जाएगी, जिसमें उत्तराखंड के वीर सेनानियों सहित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व स्वामी विवेकानंद को भी स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा विश्वविद्यालयों के बाद अब प्रत्येक कालेज में समाधान पोर्टल बनेगा, जिसमें विद्यार्थी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे, प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी। छात्रसंघ अध्यक्षों को विवि परिषद में सदस्य बनाया जाएगा। कालेजों के टॉपरों को लैपटॉप सरकार देगी। वहीं, अब छात्र-छात्राओं जीरो बैलेंस में स्मार्ट फोन पर सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगीं। जिनके अभिभावकों की आय एक लाख से कम है, ऐसे 100 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पीएचडी कराई जाएगी। उन्होंने रानीखेत में एनसीसी सीटें बढ़ाने की घोषणा करने के साथ अन्य समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने देश की खातिर सर्वस्व कुर्बान करने वाले वीर सेनानियों को असली हिरो बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। जीवन में सफलता के लिए मर्यादा, अनुशासन, संस्कारों को जरूरी बताया। विधायक करन मेहरा ने कई समस्याओं को रखा। प्राचार्य डॉ. चंद्र राम ने अतिथियों का आभार जताया। संचालन डॉ. पुष्पेश पांडे ने किया। इस मौके पर कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष मोहन नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल शाही आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें