ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाजिला अस्पताल में पांच दिन बार हुए अल्ट्रासाउंड

जिला अस्पताल में पांच दिन बार हुए अल्ट्रासाउंड

जिला मुख्यालय के बीचों-बीच स्थित जिला अस्पताल में पांच दिन बाद अल्ट्रासाउंड शुरू होने से मरीजों ने राहत की सांस ली। यहां दोपहर तक ही करीब 20 से अधिक...

जिला अस्पताल में पांच दिन बार हुए अल्ट्रासाउंड
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 04 Dec 2020 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला मुख्यालय के बीचों-बीच स्थित जिला अस्पताल में पांच दिन बाद अल्ट्रासाउंड शुरू होने से मरीजों ने राहत की सांस ली। यहां दोपहर तक ही करीब 20 से अधिक मरीज अल्ट्रासाउंड को पहुंचे।

जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट डा़ कुसुम लता बीते सोमवार से अवकाश में चल रही हैं। इस कारण यहां पांच दिन से अल्ट्रासाउंड ठप हो गए थे। जिससे मरीज परेशान थे। मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए 10 किमी दूर बेस या फिर अधिक धनराशि खर्च कर निजी चिकित्सालयों में अल्ट्रासाउंड कराने पड़ रहे थे। मरीजों की परेशानी को देखते हुए विभाग ने पांच दिन बाद शुक्रवार को व्यवस्था के तौर पर बेस अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डा़ नरेश को जिला अस्पताल में अटैच किया। जहां डा़ नरेश ने अस्पताल पहुंचे मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया। डा़ नरेश ने बताया कि दोपहर तक ही करीब 20 मरीजों को अल्ट्रासाउंड किया जा चुका है। इधर पांच दिन बाद अल्ट्रासाउंड होने से मरीजों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें