ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाधारानौला में त्रिसरा के अभिनय ने खूब तालियां बटोरी

धारानौला में त्रिसरा के अभिनय ने खूब तालियां बटोरी

-राम विलाप से हनुमान जागर तक की लीला का हुआ मंचन -राम विलाप से हनुमान जागर तक की लीला का हुआ मंचन -राम विलाप से हनुमान जागर तक की लीला का हुआ...

धारानौला में त्रिसरा के अभिनय ने खूब तालियां बटोरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 22 Oct 2023 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा, संवाददाता। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के विभिन्न स्थानों पर रामलीला मंचन जारी है। शनिवार को सातवें दिन की रामलीला में राम विलाप से लेकर हनुमान जागर तक की लीला मंचन किया।
नगर के विभिन्न स्थानों पर रामलीला में हनुमान राम मिलन, राम मिलन, बाली-सुग्रीव संवाद, लंका दहन आदि का मंचन किया गया। अशोक वाटिका में हनुमान-सीता संवाद आदि आयोजन किया गया। इधर, धारानौला की रामलीला में कमेटी के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल के त्रिसरा का शानदार अभियान कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। उधर, हुक्का क्लब में रामविलाप, जटायु उद्धार, कभंध उद्धार, शबरी प्रसंग, मायावी दुंदभी प्रसंद, सीता खोज और अंत मे हनुमान जागर तक हुई। मंचन में कबंध व शबरी प्रसंग ने लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। यहां रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम विनीत तोमर, डॉ. संतोष बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। धारानौला रामलीला में विधायक मनोज तिवारी, तारा चंद्र जोशी, अमरनाथ नेगी, कपिल मल्होत्रा, महेश नाथ गोस्वामी, दीपक जोशी, कमल तिवारी, मुकेश मेहता, दीपक गुरुरानी, उमाशंकर, अमित भट्ट, राजू आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें