Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTree Falls on Power Line Disrupting Electricity Supply in Kolon Jungle

भैरव की कांग्रेस में एंट्री से नगर की राजनीति के बदले समीकरण

धौलछीना में बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप धौलछीना में बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप धौलछीना में बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 28 Dec 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on

धौलछीना, संवाददाता। कलोन जंगल में शुक्रवार शाम बिजली लाइन पर चीड़ का पेड़ गिर गया। लाइन पर पेड़ गिरने से रीठागाड़ क्षेत्र के चार दर्जन गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई। शनिवार दिन भर भी आपूर्ति सुचारु नहीं होने से लोग परेशान रहे। शुक्रवार रात धौलछीना के निकट कलोन जंगल में चीड़ का एक पेड़ टूटकर 11 केवी की बिजली लाइन में गिर गया। पेड़ गिरने से 11 केवी विद्युत लाइन का एक तार टूटकर जमीन पर गिर गया। इससे धौलछीना, कसाणबैंड, जमराड़ी, कनारीछीना, लिंगुणता, मंगलता, सेराघाट क्षेत्र के करीब चार दर्जन गांवो की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। साथ ही क्षेत्र में लगातार बारिश भी हो रही थी। इस कारण यूपीसील भी लाइन को ठीक नहीं कर सका। इससे शनिवार दिन भर भी लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। आपूर्ति बाधित रहने से बीस हजार से भी अधिक लोग परेशान रहे। लोगों के मोबाइल, टीवी आदि बिजली उपकरण पूरी तरह ठप पड़ गए। वहीं, आपूर्ति नहीं होने के कारण ठंड से बचने के लिए लोग हीटर, ब्लोअर आदि का भी इस्तेमाल नहीं कर सके। हालांकि शाम तक ऊर्जा निगम की ओर से बिजली की लाइन ठीक कर आपूर्ति सुचारु कर दी गई थी। तब जाकर लोगों को राहत मिल सकी।

कलोन के पास पेड़ गिरने से 11 केवी लाइन का तार टूट गया था। बारिश के बीच काम करने में काफी दिक्कतें आई। शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।

- ललित मोहन डालाकोटी, जूनियर इंजीनियर यूपीसीएल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें