एनएच बंद होने से फंसे यात्री, रेस्टोरेंट में बिताई रात
अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर बारिश के कारण यातायात बाधित हो गया, जिससे कई यात्री दन्या के एक रेस्टोरेंट में रात बिताने को मजबूर हो गए। प्रशासन ने एहतियातन रात के समय आवाजाही बंद कर दी है। सड़क के कई...

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर मंगलवार को आवाजाही बाधित रहने से यात्री रास्ते में ही फंस गए। आधे रास्ते में ही फंसने से यात्रियों को दन्या के एक रेस्टोरेंट में ही रात बितानी पड़ी। एहतियातन प्रशासन की ओर से आज यानी गुरुवार रात भी रात के समय आवाजाही बंद की गई है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच पर बारिश के कारण बसोलीखान के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया था। वहीं, काण्डानौला, मकडाऊ और ओखलगाड़ा जगहों पर भी लगातार भूस्खलन हो रहा है। इस कारण आवाजाही बाधित हो रही है। मंगलवार को एनएच पर यातायात पूरी तरह बंद था। इससे लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ा।
सड़क के बंद होने से रात के समय पिथौरागढ़, धारचूला क्षेत्रों को जाने वाले कई वाहन दन्या में ही फंस गए। रात के समय फंसने के कारण उन्हें पास ही के एक रेस्टोरेंट की शरण लेनी पड़ी। रेस्टोरेंट स्वामी सुरेश जोशी ने बताया कि फंसने के कारण यात्री रात भर रेस्टोरेंट में ही रहे। उनके रहने के लिए रजाई, गद्दों आदि की भी व्यवस्था की गई थी। वहीं, प्रशासन की ओर से एहतियातन रात के समय एनएच पर यातायात बंद कर दिया गया है। एसडीएम जैंती व भनोली संजय कुमार ने आदेश जारी कर बताया कि चार सितंबर की रात तक सड़क पर हल्के व भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




