Travel Disruption on Almora-Haldwani NH Passengers Stranded Due to Landslides एनएच बंद होने से फंसे यात्री, रेस्टोरेंट में बिताई रात, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTravel Disruption on Almora-Haldwani NH Passengers Stranded Due to Landslides

एनएच बंद होने से फंसे यात्री, रेस्टोरेंट में बिताई रात

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर बारिश के कारण यातायात बाधित हो गया, जिससे कई यात्री दन्या के एक रेस्टोरेंट में रात बिताने को मजबूर हो गए। प्रशासन ने एहतियातन रात के समय आवाजाही बंद कर दी है। सड़क के कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 3 Sep 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
एनएच बंद होने से फंसे यात्री, रेस्टोरेंट में बिताई रात

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर मंगलवार को आवाजाही बाधित रहने से यात्री रास्ते में ही फंस गए। आधे रास्ते में ही फंसने से यात्रियों को दन्या के एक रेस्टोरेंट में ही रात बितानी पड़ी। एहतियातन प्रशासन की ओर से आज यानी गुरुवार रात भी रात के समय आवाजाही बंद की गई है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच पर बारिश के कारण बसोलीखान के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया था। वहीं, काण्डानौला, मकडाऊ और ओखलगाड़ा जगहों पर भी लगातार भूस्खलन हो रहा है। इस कारण आवाजाही बाधित हो रही है। मंगलवार को एनएच पर यातायात पूरी तरह बंद था। इससे लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ा।

सड़क के बंद होने से रात के समय पिथौरागढ़, धारचूला क्षेत्रों को जाने वाले कई वाहन दन्या में ही फंस गए। रात के समय फंसने के कारण उन्हें पास ही के एक रेस्टोरेंट की शरण लेनी पड़ी। रेस्टोरेंट स्वामी सुरेश जोशी ने बताया कि फंसने के कारण यात्री रात भर रेस्टोरेंट में ही रहे। उनके रहने के लिए रजाई, गद्दों आदि की भी व्यवस्था की गई थी। वहीं, प्रशासन की ओर से एहतियातन रात के समय एनएच पर यातायात बंद कर दिया गया है। एसडीएम जैंती व भनोली संजय कुमार ने आदेश जारी कर बताया कि चार सितंबर की रात तक सड़क पर हल्के व भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।