ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ास्काउट-गाइड को गांठ बंधन व आपदा से बचाव का दिया प्रशिक्षण

स्काउट-गाइड को गांठ बंधन व आपदा से बचाव का दिया प्रशिक्षण

राजकीय इंटर कालेज बिनायक में संकुल स्तरीय भारत स्काउट-गाइड के चार दिवसीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को गांठ बंधन व आपदा के समय राहत बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। साथ...

स्काउट-गाइड को गांठ बंधन व आपदा से बचाव का दिया प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 01 Sep 2019 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय इंटर कालेज बिनायक में संकुल स्तरीय भारत स्काउट-गाइड के चार दिवसीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को गांठ बंधन व आपदा के समय राहत बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही स्ववच्छता अभियान चलाकर पालीथिन के दुष्परिणामों से ग्रामीणों को जागृत किया गया।रविवार को स्काउट सह जिला प्रशिक्षण आयुक्त नवीन चंद्र रिखाड़ी ने आपदा प्रबंधन से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये आपदा के समय बचाव, प्राथमिक उपचार व अफवाहों से बरती जाने वाली सावधानियां के साथ विभिन्न गाठ बंधनों की उपयोगिता को बताया। साथ ही इनका डैमौ भी किया गया। इस मौके पर स्काउट-गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा का प्रशिक्षण कराया गया। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर व रास्ते की सफाई कर लोगों को जैविक व अजैविक कूड़े को अलग-अलग जमा करने,पालीथिन का प्रयोग नहीं करने, जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया। शिविर में राइंका बिनायक, नव ज्योति इंटर कालेज सिनार,जनता इंटर कालेज बाजन, राउंमा खनोलिया, एसडीएफ दयोना सहित विभिन्न स्कूलों के 87स्काउट गाइड प्रशिक्षण ले रहे हैं। यहां एनसी रिखाड़ी, अरूणकुमार, सीएस जोशी, जितेंद्र कुमार, नवीन प्रफ्फुल, केएस शीला, हेमा मठपाल, ललित मोहन, हरवंश बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें