ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासल्ट मरचूला में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ने होटल व्यवसायियों की बैठक

सल्ट मरचूला में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ने होटल व्यवसायियों की बैठक

मरचूला स्थित एक होटल में गुरुवार को प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा, प्रभारी थानाध्यक्ष सल्ट ने होटल व्ययवासियो की बैठक ली। इस दौरान होटल व्यवसायियों को उनसे संबंधित नियम व कानून की जानकारी...

सल्ट मरचूला में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ने होटल व्यवसायियों की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 29 Aug 2019 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

मरचूला स्थित एक होटल में गुरुवार को प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा, प्रभारी थानाध्यक्ष सल्ट ने होटल व्ययवासियो की बैठक ली। इस दौरान होटल व्यवसायियों को उनसे संबंधित नियम व कानून की जानकारी देते हुए उनका पालन करने की बात कहीं। जिससे की होटल व्यवसायियों को भविष्य में जानकारी के अभाव में किसी प्रकार दिक्कत ना हो। होटल व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं को भी प्रमुखता से प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के सामने रखी। प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था संबंधी समस्या होने इसकी सूचना तत्काली पुलिस को दें। जिस पर पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही होटल व्यवसायियों को होटल में आने वाले लोगों के पास पहचान पत्र होने पर ही ठहराने, विदेशी नागरिकों के बारे में एलआईयू को दी जाने वाली सूचना ऑनलाइन भेजने के लिए होटल का पंजीकरण वेबसाईट में करवाने, संवेदनशील मामलों जैसे ड्रोन कैमरा, सेटेलाइट फ़ोन, शस्त्र धारक लोगों, संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस-एलआइयू को दिए जाने सहित कई बिंदुओं पर जानकारी दी गई। बैठक में होटल व्यवसायियों ने मर्चुला पुलिस चैक पोस्ट को उच्चीकृत कर पुलिस चौकी खोले जाने, संचार की उचित व्यवस्था, नजदीकी अस्पताल में उपचार सुविधा आदि समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक में एसआई धर्मेंद्र कुमार, एलआइयू के प्रमोद वर्मा सहित होटल व्यवसाई आनंद सिंह, शंभु सिंह, मनोज रावत, भवान नेगी, अवनीश जोशी, ललित मोहन, सुंदर रावत, अनुराग सक्सेना, चंद्र सती, महेश प्रसार, रमेश सुयाल, सुंदर रावत, प्रदीप रावत, उमा बल्लभ, दीपक पांडे, सचिन सेठ, पुष्कर पटवाल, वीरू, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें