Traffic Disruption Due to Road Treatment in Kwarab Almora-Haldwani Highway Closed अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर चौथे दिन भी नहीं खुला यातायात, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTraffic Disruption Due to Road Treatment in Kwarab Almora-Haldwani Highway Closed

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर चौथे दिन भी नहीं खुला यातायात

क्वारब सड़क पर पहाड़ी के ट्रीटमेंट के कारण यातायात रविवार को भी बाधित रहा। यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पिछले चार दिनों से बंद है, जिससे पर्यटकों को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 30 Dec 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on
अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर चौथे दिन भी नहीं खुला यातायात

क्वारब सड़क पर पहाड़ी के ट्रीटमेंट का कार्य चलने से रविवार को भी यातायात बाधित रहा। यातायात ठप रहने से यात्रियों और पर्यटकों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। मजबूरन यात्रियों ने वैकल्पिक मार्गों का सहारा लिया। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पिछले चार दिनों से बंद चल रहा है। शुक्रवार शाम सड़क का बड़ा हिस्सा टूटकर नदी में समां गया था। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था। वहीं, भारी वाहनों की आवाजाही सड़क पर इससे पहले ही बंद हो गई थी। लंबे समय से सड़क पर यातायात बंद होने से लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है। थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष के मौके पर पर्यटक भी काफी संख्या में जिले के विभिन्न स्थलों में पहुंच रहे हैं, लेकिन मुख्य मार्ग पर यातायात बंद होने से उन्हें भी वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से पिछले दिनों से पहाड़ी को काटने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए दो जेसीबी, दो पोकलैंड लगाई गई हैं। विभाग की टीम मौके पर रहकर सड़क खोलने के कार्य की मॉनिटरिंग कर रही है। जल्द ही सड़क से यातायात सुचारू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।