Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTraditional Godh Bharai Ceremony Celebrated at Shrikot Nahori Anganwadi Center
भिकियासैंण में गोद भराई कार्यक्रम हुआ

भिकियासैंण में गोद भराई कार्यक्रम हुआ

संक्षेप: भिकियासैंण में बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र श्रीकोट नाहोरी में गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्रीति रौतेला की गोद भराई कुमाउनी पारंपरिक रीति-रिवाज से की गई। कार्यक्रम में फल और...

Wed, 23 July 2025 11:34 AMNewswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ा
share Share
Follow Us on

भिकियासैंण। बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र श्रीकोट नाहोरी में गोद भराई कार्यक्रम हुआ। इसमें क्रीति रौतेला की गोद भराई की गई। कुमाउनी पारंपरिक रीति रिवाज से तिलक कर आशीर्वाद दिया। साथ ही फल व पोष्टिक सामग्री भी वितरित की। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई। यहां एएनएम जीवंती जोशी, सुपरवाइजर मालती देवी, बीना देवी, आनंदी, किरन, आशा रौतेला आदि रहीं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।