ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा के व्यापारियों को राहत की उम्मीद

अल्मोड़ा के व्यापारियों को राहत की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से प्रभावित लोगों एवं उद्योगों के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा को अल्मोड़ा के व्यापारियों ने सराहा। व्यापारियों...

अल्मोड़ा के व्यापारियों को राहत की उम्मीद
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 14 May 2020 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से प्रभावित लोगों एवं उद्योगों के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा को अल्मोड़ा के व्यापारियों ने सराहा। व्यापारियों ने कहा कि इससे आर्थिक संकट से जूझ रहे देश के व्यापार को राहत मिलेगी। व्यापारियों ने कहा कि व्यापार में भी इससे तेजी आयेगी। व्यापारियों ने कहा जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है। अल्मोड़ा जिले में ही रोजाना एक करोड़ से अधिक का नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने कहा कि आर्थिक पैकेज की घोषणा से व्यापारियों को राहत की उम्मीद है। गुरुवार को आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने इस मामले में व्यापारियों से बात की। व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन के बाद व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। व्यापारियों को मदद की बेहद आवश्यकता है।ये कहना है व्यापारियों काकोटइन 50 दिनों में लॉकडाउन के चलते अगर किसी को नुकसान हुआ है तो वह व्यापारी वर्ग सहित संगठित और असंगठित मजदूर। प्रधानमंत्री जी द्वारा जो राहत पैकेज की घोषणा की गई है वह लचीले प्रशासनिक ढांचा के चलते संदेहास्पद की स्थिति आम लोगों पर बनी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें