चौखुटिया में देव डंगरियों को कराया गया रामगंगा में स्नान
टिमटा ग्राम पंचायत में बैसी जारी, 13 को समापन टिमटा ग्राम पंचायत में बैसी जारी, 13 को समापन टिमटा ग्राम पंचायत में बैसी जारी, 13 को समापन
चौखुटिया, संवाददाता। टिमटा ग्राम पंचायत की बैसी में शनिवार को देव डंगरियों को राम पादुका में रामगंगा नदी में स्नान कराया गया। मंदिर में पूजा पाठ कर सुख समृद्धि की कामना की गई। टिमटा ग्राम पंचायत में बैसी जारी है। बैसी के नौवें दिन देव डंगरियों, पारंपरिक ढोल-दमाऊ, निशान के साथ ग्रामीण रामगंगा नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे। कुल देवताओं को तीर्थ स्थल रामगंगा नदी तट रामपादुका में स्नान करवाया गया। स्नान के बाद मंदिर में पूजा आराधना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की गई। ग्रामीणों के मुताबिक 13 अगस्त को भंडारे के साथ वैसी का समापन होगा। बैसी में ग्रामीणों के अलावा बाहरी शहरों में रह रहे प्रवासी व परिजन भी पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।