ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ायोग विभाग की तीन छात्राओं ने पास की यूजीसी नेट की परीक्षा

योग विभाग की तीन छात्राओं ने पास की यूजीसी नेट की परीक्षा

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर के योग विभाग में अध्ययनरत छात्राओं ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास की है। यहां पर छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूजीसी नेट, जेआरएफ...

योग विभाग की तीन छात्राओं ने पास की यूजीसी नेट की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 02 Dec 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

एसएसजे परिसर के योग विभाग में अध्ययनरत छात्राओं ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास की है। यहां पर छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूजीसी नेट, जेआरएफ की कोचिंग भी दी जा रही है। इसमें यूजीसी नेट द्वारा आयोजित योग की परीक्षा में हर वर्ष योग के छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया जाता है।

इस वर्ष आयोजित नेट योग की परीक्षा में भी दीपिका अधिकारी, दिया रावत और मोनिका भैसोड़ा ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। योग विभाग की इन छात्राओं की उपलब्धि पर कुलपति प्रो. एनएस भंडारी, कुलसचिव डा. विपिन जोशी, निदेशक प्रो. नीरज तिवारी, योग विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट, नेट जेआरएफ सेल के संयोजक विश्वजीत वर्मा, दीपक कुमार, लल्लन सिंह, चन्दन लटवाल आदि ने खुशी जताई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें