ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाइस बार गर्मियों की छुट्टियों के होमवर्क की होगी ग्रेडिंग

इस बार गर्मियों की छुट्टियों के होमवर्क की होगी ग्रेडिंग

27 मई से शुरू होने जा रही गर्मियों की छुट्टी यानि ग्रीष्मकालीन अवकाश में सरकारी स्कूलों के बच्चों को जितना भी होमवर्क दिया जाएगा। छुट्टी खत्म होने के बाद उसका मूल्यांकन कर बच्चों को ग्रेड प्रदान किए...

इस बार गर्मियों की छुट्टियों के होमवर्क की होगी ग्रेडिंग
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 17 May 2018 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

27 मई से शुरू होने जा रही गर्मियों की छुटि्टयों में सरकारी स्कूलों के बच्चों को होमवर्क दिया जाएगा और स्कूल खुलने पर उसका मूल्यांकन कर ग्रेड प्रदान किए जाएंगे। इतना ही नहीं, ग्रीष्मावकाश शुरू होने से पहले 24 मई को अभिभावकों की बैठक बुलाकर उनके साथ गृहकार्य को साझा किया जाएगा। प्रदेशभर में सभी सरकारी स्कूलों में अप्रैल और मई माह में मिशन कोशिश के तहत छात्र-छात्राओं के अधिगम स्तर में अभिवृद्धि के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस)/ राज्य उपलब्धि सर्वेक्षण (सीएसएलएएस) के आधार पर कठिन संबोधों की पहचान कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में कक्षा एक से 9 तक के छात्र-छात्राओं के लिए एससीईआरटी के विशेषज्ञों की मदद से ग्रीष्मावकाश गृहकार्य तैयार किया गया है। जिसे शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है। इसी आधार पर छात्र-छात्राओं को गृहकार्य दिया जाएगा। अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक की ओर से जारी किए गए शासनादेश में कहा गया है कि प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को गृहकार्य का गहन अध्ययन कर छात्र-छात्राओं को विषयवार गृहकार्य दिया जाए। प्रत्येक स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक 24 मई को अभिभावकों की बैठक बुलाकर उनके साथ गृहकार्य को साझा करेंगे। ग्रीमष्मावकाश के बाद जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में शिक्षक छात्र-छात्राओं के गृहकार्य की जांच करेंगे जिसके आधार पर उन्हें ग्रेड प्रदान किए जाएंगे।-

26 मई को स्कूलों में होंगी गृहकार्य संबंधित गतिविधियांशासनादेश में कहा गया है कि ग्रीष्मावकाश से पूर्व प्रतिभा दिवस (शनिवार, 26 मई) के दिन छात्र-छात्राओं के साथ ग्रीष्मावकाश गृहकार्य से संबंधित गतिविधियां कराई जानी हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं को ‘गृहकार्य कैसे पूर्ण करना है के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

गृहकार्य की तीन श्रेणियां

इन गर्मियों की छुट्टियों में छात्रों को दिए जाने वाले गृहकार्य में उन्हें कोई दिक्कत न हो इसके लिए तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। पहली श्रेणी पढ़ाई आधारित होगी। इसमें पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे। दूसरी कैटेगरी एक्टिविटी बेस्ड होगी। इसमें छात्र-छात्रा अपने घर के कार्य जैसे, खाना बनाना, पेड़-पौधों की देखाभाल, बागवानी करेंगे। इसी तरह की कई अन्य गतिविधियां भी इसमें शामिल होंगी। तीसर कैटेगरी प्रोजेक्ट आधारित होगी। इसके तहत छात्र-छात्राओं को चार्ट, मॉडल और रिपोर्ट तैयार करनी होगी।

ग्रीष्मावकाश के लिए एससीईआरटी की ओर से गृहकार्य तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराया गया है। गृहकार्य की तीन कैटेगरी बनाई गई हैं। इस बार गृहकार्य की ग्रेडिंग भी होनी है। एचबी चंद, जिलाशिक्षा अधिकारी माध्यमिक अल्मोड़ा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें