ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाइस बार जंगलों की आग बुझाने में सेना की मदद लेगा वन विभाग

इस बार जंगलों की आग बुझाने में सेना की मदद लेगा वन विभाग

इस बार जंगलों की आग बुझाने के लिए सेना के जवान भी वन विभाग की मदद करेंगे। इसके लिए अल्मोड़ा वन प्रभाग की ओर से कवायद तेज कर दी है। सेना अधिकारियों से वन विभाग के अधिकारियों की बात चल रही है। फायर...

इस बार जंगलों की आग बुझाने में सेना की मदद लेगा वन विभाग
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 06 Dec 2019 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

इस बार जंगलों की आग बुझाने के लिए सेना के जवान भी वन विभाग की मदद करेंगे। इसके लिए अल्मोड़ा वन प्रभाग की ओर से कवायद तेज कर दी है। सेना अधिकारियों से वन विभाग के अधिकारियों की बात चल रही है। फायर सीजन शुरू होने से पहले जंगलों में फायर लाइन काटने का काम पूरा करने का प्लान बनाया जा रहा है। इसमें सेना के जवानों के अलावा एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयं सेवियों सहित जनता का भी सहयोग लिया जाएगा। अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव ने चार्ज संभालने के बाद इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएफओ यादव ने कहा कि इस बार फायर सीजन में वनों में आग की घटना को रोकने के लिए तैयारी की जा रही है। जंगलों में लगने वाली आग में रोकथाम के लिए सभी रेंजरों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार फायर सीजन शुरू होने से पहले ही जंगलों में फायर लाइन काटने का काम जनसहभागिता के सहयोग से किया जाएगा। इससे सबसे उन जंगलों में फायर लाइन काटी जाएगी। जहां आग की सबसे अधिक घटनायें होती हैं। उन्होंने कहा कि आग की घटनाओं को रोकने के लिए इस बार सेना की भी मदद ली जाएगी। इसके लिए सेना के अधिकारियों से बात चल रही है। फायर लाइन काटने के लिए सेना के जवान, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवी और जनता का सहयोग लिया जाएगा। जिससे की लोग फायर लाइन काटने में दक्ष हो सकें। उन्होंने कहा कि इससे आग की घटनाओं के दौरान आग बुझाने में जनता रुचि भी बढ़ेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें