ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ारानीखेत के मौना में एक रात में तोड़े चार घरों के ताले

रानीखेत के मौना में एक रात में तोड़े चार घरों के ताले

सोने के जवरात सहित लाखों का माल पार, रिपोर्ट दर्ज रानीखेत। राजस्व क्षेत्रों में चारों के हौंसले एक बार फिर बुलंद हो चले हैं। बीते कुछ माह में रानीखेत तहसील क्षेत्र में चोरों की सक्रियता के बाद तहसील...

रानीखेत के मौना में एक रात में तोड़े चार घरों के ताले
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 19 Jan 2019 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्व क्षेत्रों में चारों के हौंसले एक बार फिर बुलंद हो चले हैं। बीते कुछ माह में रानीखेत तहसील क्षेत्र में चोरों की सक्रियता के बाद तहसील के ग्राम मौना में चोरों ने एक ही रात में चार घरों के ताले तोड़ जेवरात व नकदी सहित लाखों का माल पार कर लिया। पीड़ितों की ओर से राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट

गई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात चोरों ने मौना गांव में धावा बोल चार घरों के ताले तोड़ डाले। ग्राम मौना निवासी कृपाल सिंह पुत्र हरी सिंह के पुराने मकानों में लंबे समय से कोई नहीं रहते, इसी का फायदा चोरों ने उठाया। मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ चोर घर के अंदर दाखिल हो गए। घर के अंदर अल्मारी में रखी गई एक तोले की सोने की माला व करीब पांच हजार की नकदी चोरों ने उड़ा ली। इसके बाद चोरों ने त्रिलोक सिंह पुत्र उमेद सिंह के घरों के ताले तोड़कर अंदर अल्मारी व कमरे में रखा गया कीमती सामान चुरा लिया। चोरों ने तेजराम पुत्र मोहन राम, पूरन चंद्र पुत्र देवराम के घरों के भी ताले तोड़े, लेकिन यहां से चोरों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। मौना के ग्राम प्रधान बलवंत सिंह ने शांत ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदातों पर चिंता जताते हुए चोरियों का जल्द खुलासा किए जाने की मांग उठाई है। पटवारीक किरौला ने बताया कि पीड़ितों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें