सेना दिवस पर भिकियासैंण में होगा भव्य कार्यक्रम
पूर्व सैनिक संगठन भिकियासैंण की ब्लॉक सभागार में हुई बैठक में आगामी 15 जनवरी को जीआईसी खेल मैदान में सेना दिवस समारोहपूर्वक मनाये जाने की रूपरेखा...

पूर्व सैनिक संगठन भिकियासैंण की ब्लॉक सभागार में हुई बैठक में आगामी 15 जनवरी को जीआईसी खेल मैदान में सेना दिवस समारोहपूर्वक मनाये जाने की रूपरेखा तैयार की गयी है।
सोमवार को पूर्व सैनिक संगठन की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर क्षेत्र के सेवानिवृत्त सभी सैनिकों को संगठन का सदस्य बनाये जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सेना दिवस को समारोहपूर्वक मनाने के लिये विचार विमर्श कर पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गईं। संगठन अध्यक्ष राजे सिंह ने कहा सेना दिवस पर 15 जनवरी को राइंका खेल मैदान भिकियासैंण में आर्मी बैंड डिस्पले, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यहां आरएस बिष्ट, आनंद कड़ाकोटी, हिम्मत सिंह, मोहन कन्याल, संतोष लखचौरा, खुशाल नेगी, पुष्पा देवी, दान सिंह, जसवंत सिंह, जगत सिंह, पूरन भगत आदि रहे।