ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासड़क की मांग को लेकर पस्तौड़ावार के ग्रामीण फिर हुए मुखर

सड़क की मांग को लेकर पस्तौड़ावार के ग्रामीण फिर हुए मुखर

रानीखेत। सड़क की मांग को लेकर तहसील के पस्तौड़ावार के ग्रामीणों एक बार फिर मुखर हो उठे हैं। लंबी मांग व संघर्षों के बावजूद तीन दशक बाद भी सौनी-ड्यौड़ाखाल मोटर मार्ग से पस्तौड़ावार के लिए लिंक सड़क...

सड़क की मांग को लेकर पस्तौड़ावार के ग्रामीण फिर हुए मुखर
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 26 Aug 2019 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क की मांग को लेकर तहसील के पस्तौड़ावार के ग्रामीणों एक बार फिर मुखर हो उठे हैं। लंबी मांग व संघर्षों के बावजूद तीन दशक बाद भी सौनी-ड्यौड़ाखाल मोटर मार्ग से पस्तौड़ावार के लिए लिंक सड़क नहीं बन सकी। सड़क सुविधा से वंचित आक्रोशित ग्रामीणों ने अब आगामी पंचायत चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी है। सोमवार को ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर इस आशय का ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण दो सितंबर को सौनी डांठ में धरना-प्रदर्शन भी करेंगे।पस्तौड़ावार के ग्रामीण सौनी-ड्यौड़ाखाल मोटर मार्ग के किमी 10 से गांव के लिए सड़क बनाने की मांग लंबे समय से कर रहें हैं। करीब 30 साल पूर्व पस्तौड़ावार के लिए मोटर मार्ग की स्वीकृति मिलने के बावजूद आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका। ग्रामीण कई किमी पैदल दूरी नापकर सड़क तक पहुंचते हैं। सड़क के अभाव में गांव में विकास प्रभावित होने के साथ तमाम तरह की दुश्वारियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है। बीमार व गर्भवती महिलाओं को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। ग्रामीणों ने सड़क के लिए 2017 में विधानसभा चुनावों के बहिष्कार का भी ऐलान किया था। ग्रामीणों का आरोप है कि आश्वासनों के बावजूद शासन-प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्या की लगातार अनदेखी की जा रही है। सोमवार को ग्रामीणों ने रानीखेत पहुंचकर संयुक्त मजिस्ट्रेट को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। शीघ्र सड़क का निर्माण नहीं होने पर आगामी पंचायत चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी। साथ ही दो सितंबर को सौनी डांठ में धरना-प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया। ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति पस्तौड़ावार के अध्यक्ष चंदन सिंह, अमर सिंह रावत, उदे सिंह रावत, कुंदन बिष्ट, कुंवर सिंह, प्रताप बिष्ट, कुंवर राम, पीतांबर दत्त, गोपाल सिंह, भगवती देवी, रतन सिंह, हर सिंह, कमला बिष्ट आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें