ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा के मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

अल्मोड़ा के मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

बुधवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मां कूष्मांडा देवी की पूजा- अर्चना कर खुशहाली की कामना की। देवी को फलों, फूलों,...

बुधवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मां कूष्मांडा देवी की पूजा- अर्चना कर खुशहाली की कामना की। देवी को फलों, फूलों,...
1/ 2बुधवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मां कूष्मांडा देवी की पूजा- अर्चना कर खुशहाली की कामना की। देवी को फलों, फूलों,...
बुधवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मां कूष्मांडा देवी की पूजा- अर्चना कर खुशहाली की कामना की। देवी को फलों, फूलों,...
2/ 2बुधवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मां कूष्मांडा देवी की पूजा- अर्चना कर खुशहाली की कामना की। देवी को फलों, फूलों,...
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 02 Oct 2019 04:03 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही। लोगों ने माता के चौथे रूप कूष्मांडा की विधिवत पूजा कर खुशहाली की कामना की। देवी को फलों, फूलों, वनस्पतियों में विद्यमान देवी के रूप में माना जाता है।

बुधवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मां का उपवास रखकर मंदिरों में दर्शन किये। दिन भर भजन कीर्तन का क्रम जारी रहा। दुर्गा पंडालों में भी सुबह से भक्तों की भारी भीड़ रही। जाखनदेवी, नंदादेवी, उल्का देवी, पाताल देवी, त्रिपुरासुंदरी मंदिर, रत्नेश्वर, शीतलादेवी, कोट कालिका खगमरा में काफी भीड़ रही। देर रात नगर क्षेत्र के कई पंडालों में भजन कीर्तन का अयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय कलाकारों देर रात तक भजन प्रस्तुत किये। --------------

लाला बाजार

अल्मोड़ा। नवरात्र के चतुर्थ दिवस दुर्गा पंडाल में मां के चतुर्थ रूप कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की गयी। व्यास हरीश चंद्र कांडपाल ने मुख्य यजमान दीप लाल साह सपरिवार के माध्यम से वैदिक मंत्रोचार द्वारा पूजा-अर्चना कराई। मां के कूष्मांडा रूप का विस्तार से वर्णन सुनाया। यहां रवि गोयल, कृष्ण मोहन लोहनी, नलिन लोहनी, कमल लोहनी, बसंत उप्रेती, संजय उप्रेती, दिनेश गोयल, पंकज वर्मा, नवल वर्मा आदि रहे।

----------

राजपुर

अल्मोड़ा। नवरात्र के चतुर्थ दिवस दुर्गा पंडाल में नवरात्र के चतुर्थ दिवस कूष्मांडा मां की पूजा अर्चना में व्यास महेंद्र प्रसाद द्वारा मुख्य यजमान गजेंद्र कुमार और लीला देवी के माध्यम से देवी के कूष्मांडा रूप की पूजा अर्चना की। यहां कमल किशोर, किशन लाल आर्य, विपिन कुमार, पंकज कुमार, गोकुल प्रसाद, विकास कुमार, पुष्कर कुमार, सुनीता देवी, मीता आर्या, सरिता देवी, विमला देवी, रेनू देवी, खुशबू देवी, ममता देवी आदि रहे।

--------

ढूंगाधारा

अल्मोड़ा। दुर्गा पंडाल में पंडित दीप चंद्र जोशी ने कूष्मांडा मां की यजमान कमल बिष्ट और मंजू बिष्ट के माध्यम से पूजा करवायी। साथ ही मां कूष्मांडा रूप के सृजन के बारे में विस्तार से वर्णन किया। कहा मां फल, फूल तथा वनस्पतियों में विद्यमान हैं। यहां शंकर पांडे, कैलाश पांडे, अनिल तिवारी, सुरेश जोशी, दीपक तिवारी, अमित जोशी, तारा पांडे, अर्पिता तिवारी, विद्या बिष्ट, हेमा चम्याल, एसएस पथनी आदि रहे।

----------

लक्ष्मेश्वर

अल्मोड़ा। नवरात्र के चतुर्थ दिवस दुर्गा पंडाल में प्रधान पुजारी पंड़ित सतीश चंद्र जोशी एवं चंद्रशेखर जोशी ने मुख्य यजमान नमित जोशी एवं विद्या जोशी के हाथों मां के कूष्मांडा रूप की महिमा का बखान किया। यहां अनुज जोशी, कविता जोशी, शेखर पांडे, अनिल जोशी, राजीव जोशी, अनिता जोशी, तन्मय पाठक, बबीता तिवारी आदि रहे।

---------

गंगोला मोहल्ला

अल्मोड़ा। दुर्गा पंडाल में आचार्य ललित कांडपाल और भुवन कांडपाल ने मुख्य यजमान हिमांशु साह एवं रीना साह के हाथों मां कूष्मांडा का विधि विधान से पूजन कराया। साथ ही मां की महिमा का रूप के विषय में और जन्म का वृत्तांत सुनाया। यहां राकेश साह, अनिल साह, मनोज वर्मा, सुमित साह, कुनाल साह, हिमांशु साह मौजूद रहे। ------------

चौघानपाटा

अल्मोड़ा। दुर्गा पंडाल में पंडित राजेश जोशी द्वारा मुख्य यजमान किशन तिवारी तथा देवकी तिवारी के हाथों मां कूष्मांडा की विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। मां के इस रूप में जन्म लेने का तात्पर्य समझाया। यहां दिनकर भट्ट, हेम तिवारी, राकेश जोशी, भैरव गोस्वामी, राहुल गोस्वामी, संजय कांडपाल मौजूद रहे।

---------------

इंदिरा कालोनी

अल्मोड़ा। दुर्गा पंडाल में कथा वाचक आचार्य पं. मनोज जोशी शास्त्री ने मुख्य यजमान देवीदत्त लखचौरा को सपरिवार मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना कराई। यहां अरविंद बिष्ट, इंद्रा घनघरिया, जगत तिवारी, हरीश बिष्ट व बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।

-----------

धारानौला

अल्मोड़ा। दुर्गा पंडाल में आचार्य तारू जोशी द्वारा मुख्य यजमान विनोद जोशी को सपरिवार मां कूष्मांडा की विधि विधान से पूजा अर्चना करवायी। मां के स्वरूप का विस्तार से प्रसंग सुनाया। यहां प्रकाश बिष्ट, दीप जोशी, गौरव वर्मा, विद्या बिष्ट, ललित वर्मा, गजेंद्र वर्मा आदि रहे।

------------

पाताल देवी

अल्मोड़ा। नवरात्र के चतुर्थ दिवस पंडित नरेंद्र प्रसाद ने मुख्य यजमान ओम पंवार को सपरिवार मां कूष्मांडा की विधि विधान से पूजा अर्चना कराई तथा मां उत्पत्ति की महिमा का गुणगान किया। यहां ओम पंवार, सरिता पंवार, सुशील शैली, विनीता शैली, नवीन कुमार, अंजलि पंवार आदि रहे।

----------

आफीसर्स कालोनी

अल्मोड़ा। नवरात्र के चतुर्थ दिवस पर आचार्य पं. प्रमोद लोहनी ने मुख्य यजमान रमेश लाल वर्मा और जीवंती वर्मा को सपरिवार मां कूष्मांडा की विधि विधान से पूजा अर्चना करायी। यहां कैलाश भट्ट, शंकर जोशी, सुनीता जोशी, देवकी देवी, कमला देवी, सावित्री देवी, अमित वर्मा, सुनील साह आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें