ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअनुसूचित जाति बैकलॉक रिक्त पदों को नही भरे जाने पर जताई नाराजगी

अनुसूचित जाति बैकलॉक रिक्त पदों को नही भरे जाने पर जताई नाराजगी

ताड़ीखेत विकासखंड कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की बैठक में वक्ताओं ने भाजपा सरकार को दलित विरोधी कहा। अनुसूचित जाति के विधायक पारित करने को मात्र वोट बैंक की राजनीति बताया गया। इसके साथ...

अनुसूचित जाति बैकलॉक रिक्त पदों को नही भरे जाने पर जताई नाराजगी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 12 Aug 2018 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

ताड़ीखेत विकासखंड कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की रविवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने भाजपा सरकार को दलित विरोधी करार दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अनुसूचित जाति के विधेयक को पारित किया जाना मात्र वोट बैंक की राजनीति है। इसके साथ अनुसूचित जाति बैकलॉग के रिक्त पदों को शीघ्र नहीं भरे जाने पर नाराजगी जताई गई। ताड़ीखेत में कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक एडवोकेट ललित मोहन आर्या ने अनुसूचित जाति बैकलॉग के रिक्त पदों को नहीं भरे जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार में भाजपा हमेशा दलित विरोधी रही है। भाजपा वोट बैंक की राजनीति कर रही है। आगामी चुनाव में अनुसूचित जाति विधेयक पारित कर भाजपा सरकार दलितों का वोट प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। यदि भाजपा सरकार दलित विरोधी नहीं है तो वह अनुसूचित जाति बैकलॉग के पदों को क्यों नहीं भर रही है। इसके साथ बैकलॉग के पदों को जल्द भरे जाने की भी आवाज उठाई गई। बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेश टम्टा ने सभी से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। बैठक में ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। बैठक का संचालन जिला महासचिव नवीन आर्या ने किया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष मोहन राम भारती, उपाध्यक्ष गंगाराम, डॉ. नरेंद्र राम व आनंद राम, महासचिव शंकर राम, सचिव किसन राम, संयोजक चनी राम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें