तपने लगे पहाड़ अल्मोड़ा में पारा 32 के पार
अल्मोड़ा में मई माह के अंतिम दिनों में गर्मी बढ़ने लगी है। पारा बढ़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रहीं है। जिससे रात में भी...
अल्मोड़ा में मई के अंतिम दिनों में गर्मी बढ़ने लगी है। पारा बढ़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रहीं है। जिससे रात में भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। लगातार धूप खिलने से अब अल्मोड़ा में पंखे चलने गए हैं।
मंगलवार को भी दिन भर धूप खिलने से अधिकतम पारा 32 डिग्री व न्यूनतम पारा 17 डिग्री दर्ज किया गया। सूरज की तपन बढ़ने के साथ ही लोग अब दिन में घरों से कम निकल रहे है। अधिकांश लोग गर्मी से बचने के लिए छाता का सहारा लेते हुए नजर आ रहे है। इसके साथ ही अब दुकानों में कोल्ड ड्रिंक की मांग बढ़ने लगी है। हालांकि मंगलवार को दिन में कई बार तेज हवाएं चली। लेकिन लगातार धूप खिलने से तापमान और गर्मी में कोई अंतर देखने को नहीं मिला।
