Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाThe married women performed rigorous penance throughout the night with diyas in their hands

सुहागिनों ने रात भर हाथ में दीया लेकर किया कठिन तप

अल्मोड़ा, संवाददाता। श्रावणी मास की चतुर्दशी को जागेश्वर धाम में मुख्य मेले का आयोजन...

सुहागिनों ने रात भर हाथ में दीया लेकर किया कठिन तप
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 3 Aug 2024 08:30 AM
share Share

अल्मोड़ा, संवाददाता। श्रावणी मास की चतुर्दशी को जागेश्वर धाम में मुख्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने शिर्वाचन और पार्थिव पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं, सुहागिनों के लिए विशेष माने जाने वाली श्रावण चतुर्दशी पर महिलाओं ने संतान प्राप्ति के लिए रात भर कठिन तप कर दीपक अनुष्ठान का संकल्प लिया।
शुक्रवार सुबह से ही जागेश्वर धाम में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी। बाहर से आए हुए श्रद्धालु गुरुवार शाम को ही यहां पहुंच गए थे। सुबह पांच बजे तक मंदिर में पूजा करने वालों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। श्रावण चतुर्दशी के पावन दिन लोगों ने जागेश्वर बाबा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। लोगों ने शिव लिंग पर दूध और जल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। पुजारियों ने भक्तों को जागेश्वर ज्योतिर्लिंग, हनुमान मंदिर, पुष्टि माता, महामृत्युंजय बाबा और बटुक भैरव की पूजा कराई। इस दौरान शिवार्चन और पार्थिव पूजन कराने वालों की भीड़ जुटी रही। वहीं, रात भर धाम में भजन कीर्तन की गूंज रही। महिलाओं ने संतान प्राप्ति के लिए दीपक अनुष्ठान किया। हाथ में दीया लिए महिलाओं ने भोलेनाथ से संतान सुख की कामना की। यहां मुख्य पुरोहित पंडित हेमन्त भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चन्द्र भट्ट, पंडित कस्तुवानंद भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट, आचार्य गोकुल भट्ट, पंडित दयाकिशन भट्ट, पंडित शुभम भट्ट, आचार्य ललित भट्ट, पंडित हंशादत्त भट्ट, पंडित चन्द्रशेखर भट्ट, पंडित तारादत्त भट्ट, पंडित कैलाश भट्ट, पंडित लोकेश भट्ट, आचार्य निर्मल भट्ट, पंडित जगदीश भट्ट और पंडित विनोद भट्ट पूजा कराने में जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें