ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ारानीखेत में कांग्रेस के भारत बंद मिला-जुला असर

रानीखेत में कांग्रेस के भारत बंद मिला-जुला असर

महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से भारत बंद का पर्यटन नगरी रानीखेत में मिला-जुला असर रहा। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के चलते हालांकि अधिकांश दुकानें बंद रहीं, लेकिन सप्ताहिक बंदी से छूट वाली कई...

महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से भारत बंद का पर्यटन नगरी रानीखेत में मिला-जुला असर रहा। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के चलते हालांकि अधिकांश दुकानें बंद रहीं, लेकिन सप्ताहिक बंदी से छूट वाली कई...
1/ 2महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से भारत बंद का पर्यटन नगरी रानीखेत में मिला-जुला असर रहा। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के चलते हालांकि अधिकांश दुकानें बंद रहीं, लेकिन सप्ताहिक बंदी से छूट वाली कई...
महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से भारत बंद का पर्यटन नगरी रानीखेत में मिला-जुला असर रहा। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के चलते हालांकि अधिकांश दुकानें बंद रहीं, लेकिन सप्ताहिक बंदी से छूट वाली कई...
2/ 2महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से भारत बंद का पर्यटन नगरी रानीखेत में मिला-जुला असर रहा। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के चलते हालांकि अधिकांश दुकानें बंद रहीं, लेकिन सप्ताहिक बंदी से छूट वाली कई...
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 10 Sep 2018 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से भारत बंद का पर्यटन नगरी रानीखेत में मिला-जुला असर रहा। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के चलते हालांकि अधिकांश दुकानें बंद रहीं, लेकिन सप्ताहिक बंदी से छूट वाली कई दुकानें खुली रहीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैंकों को भी बंद कराया। कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ नगर में जुलूस-प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को मांगों से संबंधित पत्र भेजा।

सोमवार को नगर में साप्ताहिक बंदी होने से अधिकांश दुकानें बंद रहीं। लेकिन साप्ताहिक बंदी से छूट वाली दुकानों के अलावा कुछ अन्य प्रतिष्ठान भी खुले रहे। व्यापार मंडल की ओर से बंद का निर्णय व्यापारियों पर छोड़ा गया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में गांधी चौक में प्रदर्शन किया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभा की। सभा में वक्ताओं ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी के बावजूद देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। महंगाई के बोझ से लगातार दबती जा रही देश की आम जनता त्राहिमाम कर रही है। केंद्र सरकार आम जनता के हितों की अनदेखी कर अपने लाभ के नीतियां बना रहीं हैं। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नगर में महंगाई के विरोध केंद्र सरकार के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में नगर के सभी बैंकों में जाकर उन्हें भी बंद करा दिया। यहां जिलाध्यक्ष महेश आर्या, पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे, ब्लाक अध्यक्ष गोपाल देव, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, दीपक पंत, अभिषेक बिष्ट, बचे सिंह देव, मनोज पंत, विश्वविजय माहरा, कुलदीप कुमार, चंदन बिष्ट, संदीप बंसल, पंकज गुरुरानी रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें