ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ात्रिलकपुर फीडर का केबिल बॉक्स फुंका, कई स्थानों पर चार घंटे तक बिजली गुल

त्रिलकपुर फीडर का केबिल बॉक्स फुंका, कई स्थानों पर चार घंटे तक बिजली गुल

जिले के कई स्थानों पर दिनभर रही बिजली की आंख मिचौली लक्ष्मेश्वर बिजली सब स्टेशन में लगे त्रिलकपुर फीडर केबिल बॉक्स शुक्रवार की सुबह हुई तेज बारिश बाद फाल्ट आने से फूंक गया। इस कारण नगर के विभिन्न...

त्रिलकपुर फीडर का केबिल बॉक्स फुंका, कई स्थानों पर चार घंटे तक बिजली गुल
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 13 Dec 2019 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्ष्मेश्वर बिजली सब स्टेशन में लगे त्रिलकपुर फीडर केबिल बॉक्स शुक्रवार की सुबह हुई तेज बारिश बाद फाल्ट आने से फुंक गया। इस कारण नगर के विभिन्न स्थानों पर चार घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली गुल रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड के बीच लोगों को बगैर बिजली के घरों के अंदर ठिठुरना पड़ा। सुबह करीब 7:40 बजे लक्ष्मेश्वर सब स्टेशन में लगे त्रिलकपुर फीडर में फाल्ट आने से केबिल फूंक गई। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने केबिल को ठीक करने का काम शुरू किया। इस दौरान त्रिलकपुर, टैक्सी स्टैंड, रोडवेज वर्कशाप, शिखर तिराहे सहित कई स्थानों पर बिजली गुल हो गई। बाद में दिन में करीब 12बजे एडम्स सब स्टेशन से त्रिलकपुर फीडर क्षेत्र की बिजली जोड़ी गई। जिसके बाद बिजली व्यवस्था सुचारू की गई। जिसके बाद ठंड से ठिठुर रहे लोगों को बिजली आने से कुछ हद तक राहत मिली। इधर डीनापानी क्षेत्र में भी करीब चार घंटे तक बिजली गुल रही। पपरशैली क्षेत्र में भी बिजली लाइन में फाल्ट आने से दो घंटे तक बिजली गुल रही। इधर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के चलते दिनभर बिजली की आंख मिचौली से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिन में कइ बार बिजली के आने और जाने का क्रम जारी रहा। इससे लोगों की दिक्कत और अधिक बढ़ गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें