चांदीखेत की रामलीला में पात्रों के अभिनय ने मन मोहा
चौखुटिया। रंगीली बैराठ स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी की जन्मस्थली चांदीखेत में रामलीला मंचन शुरू हो गया है। रामलीला में पहले दिन नारद मोह, नटी सूत्रधार...
चौखुटिया। रंगीली बैराठ स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी की जन्मस्थली चांदीखेत में रामलीला मंचन शुरू हो गया है। रामलीला में पहले दिन नारद मोह, नटी सूत्रधार का, रावण की शिव स्तुति, राम-सीता जन्म समेत आदि का मंचन हुआ। देर रात तक लोग मंचन का आनंद लेने डटे रहे। रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ दिलमणी जोशी ने दीप जलाकर किया। इसके बाद मंचन में नारद मोह, नटी सूत्रधार का ऋतुओं का वर्णन, रावण परिवार की शिव स्तुति, राजा दशरथ के पुत्र प्राप्ति यज्ञ का सुंदर अभिनय का मंचन किया। इस मौके पर यहां अध्यक्ष भूपाल गिरी, जीवन सिंह मेहरा, हिम्मत गिरी, कुबेर कुमय्या, हरीश सुयाल, लक्ष्मण गिरी, दीपक मठपाल, आनंद गोस्वामी, गोपाल गिरी, नंदन कुमय्या, किशन सिंह, पनी राम, वीरेंद्र कुमय्या आद रहे।
