Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाTemple Committee Seeks Financial Aid for Historic Nanda Devi Fair from District Magistrate

नंदा देवी मेले के लिए प्रशासन से मांगा सहयोग

ऐतिहासिक नंदा देवी मेले के आयोजन के लिए मंदिर समिति ने डीएम से मुलाकात कर दस लाख रुपये की धनराशि मांगी। पिछले साल धनराशि नहीं मिलने से आयोजन में दिक्कतें आई थीं। समिति ने अन्य सांस्कृतिक आयोजनों की...

नंदा देवी मेले के लिए प्रशासन से मांगा सहयोग
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 9 Aug 2024 04:59 PM
हमें फॉलो करें

ऐतिहासिक नंदा देवी मेले के आयोजन के लिए मंदिर समिति ने शुक्रवार को डीएम से मुलाकात कर सहयोग मांगा। साथ ही मेले के भव्य आयोजन के लिए दस लाख रुपये की धनराशि दिए जाने की मांग की। नंदा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि राज्य सरकार हर साल मेले के सफल आयोजन के लिए धनराशि देती रही है। पिछले साल यह धनराशि प्राप्त नहीं हुई। इससे मेले के आयोजन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने डीएम से निवेदन किया कि मेला अवधि के में किसी अन्य सांस्कृतिक आयोजनों की अनुमति न दी जाए। ताकि मेले का आयोजन प्रभावित न हो। मनोज सनवाल ने कहा कि 200 साल पुराना मेला हमारी संस्कृति का ध्वजवाहक है। इसलिए इसके सफल आयोजन के लिए शासन-प्रशासन का सहयोग जरूरी है। यहां अनूप साह, तारा चंद जोशी, अर्जुन बिष्ट, अमित साह, कैलाश गुरुरानी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें