नंदा देवी मेले के लिए प्रशासन से मांगा सहयोग
ऐतिहासिक नंदा देवी मेले के आयोजन के लिए मंदिर समिति ने डीएम से मुलाकात कर दस लाख रुपये की धनराशि मांगी। पिछले साल धनराशि नहीं मिलने से आयोजन में दिक्कतें आई थीं। समिति ने अन्य सांस्कृतिक आयोजनों की...
ऐतिहासिक नंदा देवी मेले के आयोजन के लिए मंदिर समिति ने शुक्रवार को डीएम से मुलाकात कर सहयोग मांगा। साथ ही मेले के भव्य आयोजन के लिए दस लाख रुपये की धनराशि दिए जाने की मांग की। नंदा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि राज्य सरकार हर साल मेले के सफल आयोजन के लिए धनराशि देती रही है। पिछले साल यह धनराशि प्राप्त नहीं हुई। इससे मेले के आयोजन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने डीएम से निवेदन किया कि मेला अवधि के में किसी अन्य सांस्कृतिक आयोजनों की अनुमति न दी जाए। ताकि मेले का आयोजन प्रभावित न हो। मनोज सनवाल ने कहा कि 200 साल पुराना मेला हमारी संस्कृति का ध्वजवाहक है। इसलिए इसके सफल आयोजन के लिए शासन-प्रशासन का सहयोग जरूरी है। यहां अनूप साह, तारा चंद जोशी, अर्जुन बिष्ट, अमित साह, कैलाश गुरुरानी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।