जंगल में साथियों संग लकड़ी लेने गई एक किशोरी गिरकर घायल हो गई। परिजन किशोरी को लेकर जिला अस्पाताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार भैंसियाछाना ब्लॉक के ग्राम सुपई निवासी सीमा (16) पुत्री दीवान राम रविवार को अपने अन्य साथियों के साथ लकड़ी लेने जंगल गई थी। इसी बीच जंगल में किशोरी का अचानक पैर फिसला गया। जिससे वह गिरकर घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अस्पताल के इंमरजेंसी में तैनात डा. सौरभ जोशी ने बताया कि किशोरी के पैर में गंभीर चोट है। हालत गंभीर देखते हुए रेफर किया गया है। जबकि इधर करबला में खत्याड़ी निवासी केमू स्टेशन के परिचालक आनंद सिंह कनवाल की स्कूटी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से वह बुरी तरह जख्मी हो गए। उनके भाई उनको घायल हालत में स्कूटी में ही उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार किया गया।