शिक्षकों ने विरोध जारी रखने का किया आह्वान
जिले के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उन्होंने मांग की कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, वे विरोध जारी रखेंगे। शिक्षकों ने पदोन्नति, स्थानांतरण और...
जिले के विभिन्न स्कूलों में शनिवार को भी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर आक्रोश जताया। कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगे शिक्षक विरोध में डटे रहेंगे। उन्होंने जल्द समस्याओं पर कार्रवाई की मांग की। शनिवार को भी राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों में सांकेतिक प्रदर्शन किया। साथ ही गैर शैक्षणिक गतिविधियों का बहिष्कार भी किया। सरकार व विभाग पर शिक्षकों की मांगों को अनसुना करने का आरोप लगाया। कहा कि लंबे समय समय से आंदोलन करने के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। ना ही शिक्षकों को पदोन्नत किया गया है और ना ही प्रधानाचार्य शिक्षक भर्ती पर रोक लगाने के लिए कोई कार्रवाई की गई है।
शिक्षकों ने पदोन्नति, स्थानांतरण और प्रधानाचार्य सीधी भर्ती पर रोक लगाने की मांग की। यहां राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल जागेश्वर में प्रदर्शन करने वालों में शाखा अध्यक्ष हेम चंद्र पाटनी, शाखा मंत्री नरेश पांडे, पूरन चंद्र पांडे, भोला दत्त, हीरा सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




