ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाशिक्षक सीख रहे भौतिक विज्ञान को आसान बनाना

शिक्षक सीख रहे भौतिक विज्ञान को आसान बनाना

जिले के 52 स्कूलों में वर्चुअल लैब के माध्यम से शिक्षकों को दिया जा रहा ऑनलाइन प्रशिक्षण अल्मोड़ा। हमारे संवाददाता जिले के 52 स्कूलों में एलटी विज्ञान शिक्षकों की वर्चुअल र्टेर्निंग बुधवार को भी...

शिक्षक सीख रहे भौतिक विज्ञान को आसान बनाना
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 01 Jul 2020 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के 52 स्कूलों में एलटी विज्ञान शिक्षकों की वर्चुअल ट्रेनिंग बुधवार को भी जारी रही। जिसमें सेवारत 80 एलटी शिक्षकों को भौतिक विज्ञान विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। बीते 26 जून से वर्चुअल लैब के माध्यम से एससीईआरटी की ओर से शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अल्मोड़ा जिले में पहले चरण में 26 जून से शुरू हुये पांच दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षक बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। बुधवार को जीजीआईसी वुर्चअल लैब में ऑनलाइन वर्चुअल प्रशिक्षण में कई शिक्षक शामिल रहे। कक्षा नवीं एवं 10वीं में छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को भौतिक विज्ञान विषय पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एलटी शिक्षकों को भौतिक विज्ञान विषय पर कुछ चैप्टरों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे की शिक्षक बच्चों को भौतिक विज्ञान आसानी से पढ़ा सकें। यहां समन्वयक डायट प्रवक्ता पुष्पा बोरा, डा. ललित मोहन जलाल सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें