Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाTeachers 39 Union Sundar Lal became district president Subhash became general secretary

शिक्षक संघ: सुंदर लाल बने जिलाध्यक्ष, सुभाष महामंत्री

एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन के अधिवेशन का हुआ समापन एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन के अधिवेशन का हुआ समापन एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन के अधिवेशन का हुआ...

शिक्षक संघ: सुंदर लाल बने जिलाध्यक्ष, सुभाष महामंत्री
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 3 Aug 2024 05:15 PM
हमें फॉलो करें

अल्मोड़ा, संवाददाता। अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड का दो दिवसीय जिला अधिवेशन को शनिवार को समापन हुआ। अधिवेशन में शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव हुए। इसमें सुदर लाल को जिलाध्यक्ष और सुभाष चंद्र को महामंत्री चुना गया।
शनिवार को हुए चुनाव में जिलाध्यक्ष और महामंत्री के अलावा जीवन लाल उपाध्यक्ष और दिग्पाल आर्या कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि सीईओ अंबा दत्त बलोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। वहीं, पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। शिक्षकों ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने, स्थानांतरण हुए शिक्षकों को शीघ्र ही कार्य मुक्त करने, ब्लॉक व जनपद स्तर पर विभागीय बैठकों में एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शामिल करने, समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन की प्रक्रिया का सरलीकरण करने, शिक्षकों को शिक्षण कार्य के इतर अन्य कार्यों से मुक्त रखे जाने आदि की मांग की।

अधिवेशन में ये रहे मौजूद

अधिवेशन के समापन पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया, महेंद्र प्रकाश, सुरेंद्र ग्वासाकोटी, अनिल ध्यूमन, सुनील बाराकोटी, नीलिमा कोहली, पंकज टम्टा, गुलाब राम, भूपाल कोहली, संजय कुमार टम्टा बुद्धिस्ट, आनंद सिंह विद्रोही, अनिल, संजीव कुमार, प्रकाश चंद्र, वीरेंद्र कुमार, ललित मोहन, नंद किशोर, सुधीर कुमार, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें