राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छाई जीजीआईसी की छात्राएं
ताड़ीखेत विकासखंड की छात्राओं ने राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर पर रोल प्ले और लोक नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जीजीआईसी रानीखेत की छात्राओं को पुरस्कृत...

राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत ताड़ीखेत विकासखंड की छात्राओं ने राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। राज्य स्तरीय रोल प्ले व लोक नृत्य प्रतियोगिता में जीजीआईसी रानीखेत की छात्राओं ने दो विधाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। देहरादून में आयोजित रोल प्ले व लोक नृत्य प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्राओं को निर्देशक माध्यमिक शिक्षा डा. एसपी जोशी और निर्देशक माध्यमिक डा. मुकुल सती ने पुरस्कृत किया। छात्राओं की उपलब्धि के लिए मार्गदर्शक शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती, जिला शिक्षा अधिकारी की डाइट प्राचार्य जीएस खेड़ा, प्रधानाचार्य विमला बिष्ट का शिक्षक संघ तथा जिला शिक्षक संघ ने आभार जताया। छात्राओं ने रोल प्ले और लोक नृत्य के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक संदेशों को बेहद प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।