ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ा अनिश्चितकाल के लिए परिसर बंद करने की दी चेतावनी

अनिश्चितकाल के लिए परिसर बंद करने की दी चेतावनी

कुमाऊं विश्व विद्यालय एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष ने मांगें नहीं मानने पर 3 नवंबर से अनिश्चितकाल के लिए परिसर को बंद करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में उन्होंने परिसर निदेशक, डीएसडब्लू,...

 अनिश्चितकाल के लिए परिसर बंद करने की दी चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 25 Oct 2019 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं विश्व विद्यालय एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष ने मांगें नहीं मानने पर 3 नवंबर से अनिश्चितकाल के लिए परिसर को बंद करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में उन्होंने परिसर निदेशक, डीएसडब्लू, कुलानुशासक को ज्ञापन सौंप दिया है। छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने कहा कि नवनिर्वाचित छात्र संघ बनने के 10 दिन बाद उन्होंने 21 सितंबर से परिसर की विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू की थी। चार दिन तक भूख हड़ताल में बैठने के बाद परिसर निदेशक प्रो. एसएस पथनी ने एक माह के अंदर समस्त मांगों को पूर्ण करने के लिए लिखित में आश्वासन दिया था। लेकिन एक माह बीते जाने के बाद भी किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। छात्रसंघ अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि 2 नवंबर तक मांग नहीं मानने पर 3 नवंबर से परिसर को अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें