ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासड़क की मांग पर सुतेड़ा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सड़क की मांग पर सुतेड़ा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

विकास खंड बाराकोट के सुतेड़ा गांव के लोगों ने कच्ची सड़क में डामरीकरण और कांतेश्वर मंदिर तक सड़क कटिंग की मांग पर प्रदर्शन किया। उन्होंने रोड नहीं...

सड़क की मांग पर सुतेड़ा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 04 Apr 2021 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड बाराकोट के सुतेड़ा गांव के लोगों ने कच्ची सड़क में डामरीकरण और कांतेश्वर मंदिर तक सड़क कटिंग की मांग पर प्रदर्शन किया। उन्होंने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी बुलंद किया।

रविवार को सुतेड़ा में ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया। उन्होंने गांव में कच्ची सड़क में डामरीकरण करने और प्रस्तावित सुतेड़ा से कांतेश्वर मंदिर तक रोड की कटिंग पूरी करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते ग्रामीणों ने चांचड़ी से सुतेड़ा के लिए करीब 500 मीटर कच्ची सड़क का कटान खुद ही किया है। बीते 10 वर्षो से सुतेड़ा से कांतेश्वर तक सड़क बनाने की मांग जन प्रतिनिधियों से कर रहे हैं। लेकिन उन्हें कोरे आश्वासन देकर ठगा जा रहा है। इस मौके पर भाष्कर शर्मा, दिनेश सिंह, दीवान सिंह, लाल सिंह, आकाश सिंह, कमल किशोर, उमेश शर्मा, कमल शर्मा, राकेश सिंह, दयानंद शर्मा आदि ने प्रदर्शन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें