अल्मोड़ा में मोबाइल से नकल करता छात्र पकड़ा
एसएसजे में विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के दौरान एक छात्र मोबाइल से नकल करते पकड़ा गया। उड़नदस्ते की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ा। अब तक कुल 21 छात्र परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाए...

एसएसजे में चल रही विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में गुरुवार को एक छात्र मोबाइल से नकल करता पकड़ा गया। उड़नदस्ते की टीम ने ऐसा करते हुए छात्र को रंगे हाथों पकड़ा। एसएसजे में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं जारी हैं। परीक्षा के दौरान उड़नदस्ते की ओर से केंद्रों में समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। गुरुवार को पहली पाली में विभिन्न कक्षाओं की परीक्षा हुई। इस दौरान बीकॉम प्रथम सेमेस्टर का एक छात्र परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर पहुंचा था और चैटजीपीटी नाम के एआई टूल को खोलकर उससे नकल कर रहा था। ऐसा करते हुए परिसर की टीम ने उसे पकड़ लिया। एसएसजे परिसर प्रशासन के मुताबिक अब तक कुल 21 छात्र-छात्राएं परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाए गए हैं। वहीं, गुरुवार को पहली पाली में कुल पंजीकृत 514 में से 505 ने परीक्षा दी और नौ अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कुल पंजीकृत 310 में से 302 ने परीक्षा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।