ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तराखंड अल्मोड़ाचिलियानौला पालिका परिषद में कर निर्धारण का कड़ा विरोध शुरू

चिलियानौला पालिका परिषद में कर निर्धारण का कड़ा विरोध शुरू

चिलियानौला नगर पालिका परिषद की तरफ से भवन कर निर्धारण का सभासदों समेत नागरिकों ने विरोध किया है। नागरिकों ने पालिका परिषद में 10 साल तक कर निर्धारण...

चिलियानौला पालिका परिषद में कर निर्धारण का कड़ा विरोध शुरू
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 06 Feb 2023 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

चिलियानौला नगर पालिका परिषद की तरफ से भवन कर निर्धारण का सभासदों समेत नागरिकों ने विरोध किया है। नागरिकों ने पालिका परिषद में 10 साल तक कर निर्धारण में सरकार की ओर से छूट की घोषणा के बावजूद कर निर्धारित किए जाने को अनुचित बताया। लोगों ने प्रक्रिया को अविलंब रोके नहीं जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। नागरिकों और सभासदों ने ज्ञापन पालिका परिषद अध्यक्ष को सौंपे।

चिलियानौला पलिका ने अपने क्षेत्र में आवासीय, गैर आवासीय, व्यवसायिक और किराये के भवनों पर कर निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की गई है। पालिका परिषद के सभासदों और नागरिकों ने कर निर्धारण का कड़ा विरोध किया है। सोमवार को सभासद और पालिका के नागरिक पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे और चेयरमैन कल्पना देवी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि सरकार पे चिलियानौला पालिका की घोषणा के वक्त स्पष्ट किया गया था कि पालिका में 10 साल तक किसी तरह का कोई कर नहीं लिया जाएगा। इसके अनुसार पालिका में 2028 तक किसी तरह का कर निधारण नहीं होना चाहिए। सभासदों ने ज्ञापन में कहा कि पूर्व बोर्ड बैठक में कर निर्धारण का विरोध किया था, बोर्ड की सहमति के पश्चात आम जनता के सुझाव और आपत्तियों के लिए एक माह का वक्त निर्धारित किया गया था। ज्ञापन में सभासदों सहित पालिका परिषद के तमाम लोगों के हस्ताक्षर हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।