ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ातंबाकू से दूर रहकर बचाएं जीवन

तंबाकू से दूर रहकर बचाएं जीवन

तंबाकू से दूर रहकर ही जीवन को बचाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को तंबाकू उत्पादों से दूर रहना होगा। यह बात आईक्यू अस्पताल में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए डा. जेसी दुर्गापाल ने कही।...

तंबाकू से दूर रहकर बचाएं जीवन
Center,HaldwaniTue, 30 May 2017 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

तंबाकू से दूर रहकर ही जीवन को बचाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को तंबाकू उत्पादों से दूर रहना होगा। यह बात आईक्यू अस्पताल में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए डा. जेसी दुर्गापाल ने कही। उन्होंने कहा कि लोग सिगरेट, पान मसाला, गुटका, बीडी व अन्य रूपों में तंबाकू का सेवन करते हैं। जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि तंबाकू में 4 हजार से अधिक रसायन होते हैं जो कैंसर को जन्म देते हैं। उन्होंने कहा कि हर साल 31 मई को हर साल जागरूकता दिवस मनाया जाता है। लेकिन इसके बाद भी हजारों लोग लगातार तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने की जरूरत है। गोष्ठी में डीके जोशी, भाष्कर, केशर, शिखा, चंद्रमणी भट्ट, जीसी जोशी, राजू जोशी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें