ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाराज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अधिकारियों का करेगा असहयोग

राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अधिकारियों का करेगा असहयोग

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की शिक्षक भवन में हुई बैठक में संघ के प्रांतीय महामंत्री पर केस दायर किये जाने का विरोध किया गया। संघ ने अधिकारियों को भविष्य में असहयोग करने का ऐलान भी किया।...

राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अधिकारियों का करेगा असहयोग
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 29 May 2018 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की शिक्षक भवन में हुई बैठक में संघ के प्रांतीय महामंत्री पर केस दायर किये जाने का विरोध किया गया। संघ ने अधिकारियों को भविष्य में असहयोग करने का ऐलान भी किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संघ के प्रांतीय महामंत्री दिग्विजय चौहान पर अधिकारी संघ के दायर किये गये केस के खिलाफ प्रांतीय आह्वान पर अल्मोड़ा जिला हर प्रकार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। तय किया गया कि अल्मोड़ा जिले के प्रत्येक विकासखंड की कार्यकारिणी प्रांतीय आह्वान पर अधिकारी वर्ग का असहयोग करेगी। बैठक में संयुक्त रूप से जिलाध्यक्ष व मंत्री ने कहा कि जिन अधिकारियों ने 16 हजार शिक्षकों पर डीएलएड और ब्रिज कोर्स की तलवार लटकाई है उनके खिलाफ अतिशीघ्र केस दायर किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि अधिकारी संघ यह कह रहा है कि अधिकारियों को बचाने के लिए और सरकार का ध्यान बांटने के लिए उक्त केस दायर किया गया। इस दौरान बैठक में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के समर्थन दिये जाने पर आभार व्यक्त किया गया। वहीं शिक्षक व कर्मचारी संघ से इस मामले में अपना समर्थन देने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशोर जोशी व संचालन जिला मंत्री जगदीश भंडारी ने की। इस दौरान चंदन बिष्ट, प्रकाश तिवारी, उदित जोशी, नवीन जोशी, अनिल, राकेश, भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें