ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाबिनसर में तैयार हो रहे हैं राज्य के नेचर गाइड

बिनसर में तैयार हो रहे हैं राज्य के नेचर गाइड

अल्मोड़ा। पर्यटन विभाग, पर्यटन एवं आतिथ्य कौशल परिषद और वन विभाग की ओर से

बिनसर में तैयार हो रहे हैं राज्य के नेचर गाइड
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 01 Nov 2023 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा। पर्यटन विभाग, पर्यटन एवं आतिथ्य कौशल परिषद और वन विभाग की ओर से अल्मोड़ा के बिनसर में नेचर गाइड तैयार किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के तहत चार माह में राज्य भर में 500 से अधिक नेचर गाइड तैयार करने का लक्ष्य है। नेचर गाइड पूर्व कौशल और अनुभव को मान्यता के तहत दस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ अपर निदेशक पर्यटन विभाग पूनम चंद ने किया। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग उत्तराखंड में नेचर गाइड प्रोग्राम चला रहा है। 20 सितम्बर से 20 दिसम्बर के तक चलने वाले कार्यक्रम में पूरे राज्य से पांच सौ नेचर गाइड प्रशिक्षित किए जाएंगे। इसी योजना के तहत बिनसर के माउंटेन रिजॉर्ट खाली स्टेट सभागार में दस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। कहा कि पर्यटन और प्रकृति को संतुलित रखने के लिए वन और र्प्यटन विभाग लगातार काम कर रहे हैं। माउंटेन रिजॉर्ट और विलेज वेज की संरक्षक मनीषा और बिनसर वन संभाग के रेंजर केवलानंद पांडेय ने अपने अनुभवों को साझा किया। टीएचएससी की ओर से दिनेश कुमार ढींगरा, प्रशिक्षक बच्ची सिंह बिष्ट ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े