ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ा13सूत्रीय मांगों को लेकर अल्मोड़ा में गरजे डॉक विभाग के कर्मचारी

13सूत्रीय मांगों को लेकर अल्मोड़ा में गरजे डॉक विभाग के कर्मचारी

13 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के बैनर तले अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के करीब 1200 से अधिक डाक कर्मचारी हड़ताल पर रहे।...

13सूत्रीय मांगों को लेकर अल्मोड़ा में गरजे डॉक विभाग के कर्मचारी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 26 Nov 2020 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

13 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के बैनर तले अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के करीब 1200 से अधिक डाक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

केंद्रीय कर्मचारी महासंघ और नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इंप्लाइज नई दिल्ली के संयुक्त आह्वान पर हड़ताल पर रहे कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार कर्मचारी,मजदूर और किसान विरोधी रवैया अपनाए हुए है। कर्मचारी लंबे समय से 13 सूत्रीय मांग उठा रहे हैं। लेकिन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कर्मचारियों ने कहा क‌ि सरकार जल्द उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों के सभी 53 डाकघरों समेत 418 शाखाओं के 1200 कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इस दौरान डाकघरों में लेन-देन, रेलवे बुकिंग, जीवन बीमा, आधार संशोधन समेत विभिन्न कार्य ठप रहे। यहां पीसी कांडपाल,एचएस कोरंगा,ऑल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन ग्रुप सी के प्रांतीय अध्यक्ष बीपी डंगवाल, मंडलीय अध्यक्ष पीसी कांडपाल, सचिव टीएस बगड़वाल, पोस्टमैन और एमटीएस यूनियन के मंडलीय सचिव पीसी मिश्रा, ग्रामीण डाक सेवक संघ के मंडलीय सचिव जय गिरी गोस्वामी, जीसी पांडे, बीबी तिवारी, भवानी गुजियाल, तनुजा बिष्ट समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें